Wednesday, February 27, 2019

Nationalism on Social media: The Side Effects...!


मैं आजकल जहाँ भी जाता हूँ, भारत-पाकिस्तान की बातें ही हो रही होती है। जितने भी लोग हो, सब अपनी रणनीति बनाने में लगे रहते है। ऐसा कर देंगे तो वैसा हो जाएगा, भारत को अब पाकिस्तान के ऊपर परमाणु बम गिरा ही देना चाहिए, लाहौर पर कब्जा कर लेते है, वगैराह- वगैराह। मैं मानता हूँ की देशभक्ति कूट कूट कर भरी है, मैं मानता हूँ की सब बदला लेना चाहते है, मैं ये भी मानता हूँ की आज हम जिस नए भारत की बात कर रहे है, उसकी नीव सोशल मीडिया पर ही रखी गयी है। मैं नहीं समझ पा रहा था की आखिर क्या बोलू, क्योंकि इस गरम माहौल में लॉजिकल (मेरे लिए लॉजिकल, हो सकता है आपके लिए बेतुकी हो) बातें करना मुझे पिटवा भी सकता है। देखिये न, मैं ट्रैवल पर लिखने वाला बंदा आज आपसे राजनीति, देश, आर्मी और युद्ध की बातें करने जा रहा। वैसे मेरा कोई अनुभव नहीं है इन चीजों में तो अगर आपको सही न लगे तो अपनी राय आप मुझसे सांझा कर सकते है।

मैं मीडिया और कम्युनिकेशन का स्कॉलर होने के साथ साथ इसका प्राध्यापक भी हूँ। तो मैं आपको अपनी बात उसी तरीके से समझाने की कोशिश करूंगा। हम आज जिस दौर में जी रहे वो सोशल मीडिया का है और इसकी एक अलग पर बहुत विशाल दुनिया है। पिछले 7 साल में जिस तरीके से सोशल मीडिया ने अपना साम्राज्य स्थापित किया है वह देखने वाली बात है। हमारे लैपटाप से निकल कर अब इसका ठिकाना हमारा मोबाइल हो चला है। फुलवामा में हुये आतंकवादी हमले और उसमे शहीद हुये जवानों की खबर प्रकाश की गति से लोगो के मोबाइल स्क्रीन पर पहुंची और उससे भी ज्यादा तेजी लोगो ने उन खबरों को एक दूसरे को फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आक्रोश की एक सुनामी दौड़ गयी देश में। न्यूज़ चैनल्स को अपना मसाला मिल चुका था और फिर  मीडिया ट्रायल का दौर शुरू हो गया। देशभक्ति की बातें सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ सफर करने लगी और भी उन पोस्ट पर लोगो के गुस्से वाले एमोजिस भी आने लगे। देखिये एक बात समझ लीजिये, किसी चाय की टपरी या ऑफिस की कुर्सी पर बैठ कर बोलना बहुत आसान है की अब तो युद्ध हो ही जाने दो, पर जरा उनसे भी तो पुछ के देखिये जिन्हे वाकई वहाँ बार्डर पर जाकर युद्ध लड़ना है। हम देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर कोई भी मैसेज, विडियो या कंटेन्ट व्हाट्स अप्प और फ़ेसबूक पर शेयर किए किए चले जा रहे हैं। देशभक्ति की भावना लिए स्टेटस अपडेट कर रहे की इस बार हो जाने दो। अरे भाई क्या हो जाने दो, हलवा है क्या? युद्ध कोई पबजी का गेम है क्या जो मोबाइल पर ही लड़ लिया गया। हाँ ठीक है, पाकिस्तान के खिलाफ हमारा रेकॉर्ड काफी अच्छा रहा है पर इसका क्या मतलब है, लड़ ले युद्ध? कर ले अपनी आर्थिक स्थिति को पीछे? कर ले satisfy अपने nationalism वाले इमोशन को? जरा सोच के देखिये। हम युद्ध जीत भी जाये तो उसके परिणाम हमारे यहाँ भी तो लाखों परिवारों को भुगतने होंगे। हमारा क्या है,  हमें तो सिर्फ सोशल मीडिया पर युद्ध लड़ना है। कभी असली जिंदगी में किसी और के लिए लड़ा गया है क्या आपसे। सामने कुछ बुरा हो रहा हो तो आप तो निकल लेते हैं यह बोल कर की हमारा बुरा थोड़े न हो रहा। देखिये हुज़ूर, बात इतनी सी है, virtual वर्ल्ड में रहना और वहाँ चीख चीख कर यह कहना बहुत आसान है पर असलियत में मामला बहुत भयानक दिखता है।

आज सोशल मीडिया पर जीतने भी visuals आप देखते हैं, यकीन मानिए, उनमे से अधिकतर से छेड़छाड़ की गयी होती है। यह मैं नहीं कह रहा, डिजिटल क्राइम सेल की रिपोर्ट कहती है। बाकी मैंने भी कुछ रिसर्च कर रखे है सोशल मीडिया पर viral होती information। अगर आपको facts and figures की बात करनी हो तो बता दीजिएगा, मैं आपको वो सारे पपेर्स भेज दूंगा जो मैंने लिखे है और पब्लिश किए है। जिस तेज़ी से सोशल मीडिया हमारे इमोशन के साथ खिलवाड़ कर रहा है, वो दिन दूर नहीं जब हम सिर्फ और सिर्फ इसकी ही बातों पर विश्वास कर लिया करेंगे। मैं आपको ऐसे हज़ार examples दे सकता हूँ जहाँ सोशल मीडिया से फैली हुई खबरे बहुत दूर तक गयी और फिर बाद में उन खबरों को फ़ेक बता दिया गया। मीडिया में एक theory होती है जिसे magic bullet theory बोलते है। इसके मुताबिक अगर एक प्रकार की खबर को हम बार बार देखते रहेंगे तो वो खबर हमारे लिए सच हो जाती है और हम उस पर विश्वास करने लगते है। अब सोशल मीडिया के कारण magic bullet theory बहुत घातक तरीके से अपना काम कर रही है। घूम फिरकर हमारे पास एक ही तरह की खबरे आती रहती है और हम उन्ही खबरों पर विश्वास करते फिरते है। आपको नोटबंदी के दौरान 500 और 2000 के नोटों में चिप लगे होने की बात तो याद ही होगी न। जरा सोचिएगा की वो मैसेज इतनी फैली थी की न्यूज़ रूम ने भी चीख चीख कर उस खबर को सच बताया था।

आज भारत में जो युद्ध का माहौल बन रहा है, आप मानिए या न मानिए, इसमे सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया का है जहाँ लोग बिना सोचे समझे चीख चीख कर देशभक्ति से ओतप्रोत होकर मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं। देशभक्ति बुरी बात नहीं, ना ही इसे दिखाना गुनाह है, पर आपकी देशभक्ति को आधार बना कर कोई और गेम खेल जाएगा और आप देखते रह जाओगे। और आज सोशल मीडिया अपनी देशभक्ति दिखाने का सबसे सटीक प्लैटफ़ार्म बन चुका है।
जरा सोचिएगा, आपका एक मैसेज, विडियो क्या impact कर सकता है। भारत में media literacy बहुत ही कम है और अब सोशल मीडिया के आने के बाद visual literacy की भी जरूरत पड़ने लगी है। सोशल मीडिया पर अपने इमोशन पर थोड़ा सा कंट्रोल रखने की जरूरत है बस, बाकी सब ठीक है। ऐसी बहुत सी चीज़ें है जो मैं बोलना चाहता हूँ पर मैं ट्रैवल ब्लॉगर ही ठीक हूँ।

जय हिन्द, जय भारत।


Saturday, February 23, 2019

Escaping to Calmness: Way to Haridwar and Rishikesh


आमतौर पर मैं English में लिखना पसंद करता हूँ, पर पिछले ब्लॉग में एक सज्जन ने कहा था जरा हिन्दी में भी लिखा करे, तो बस आज सोचा क्यों न हिन्दी में लिख कर उन्हे खुश किया जाये। अब आपको पढ़ने वाले खुश रहेंगे तो इस में आपकी भलाई भी तो है। वैसे इस बार फिर बात वही अटक गयी थी की क्या लिखा जाये। कुछ दिन पहले हरिद्वार-ऋषिकेश जाने का मौका मिला था तो चलिये वहीं की बात सुनाता हूँ। हरिद्वार और ऋषिकेश कोई बहुत दूर नहीं बसे हैं, ना ही वहाँ तक पहुँचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। अगर आप दिल्ली या उसके आस पास के है तो मामला और भी आसान हो जाता है। कुछ दिन पहले एक साथ 4-5 छुट्टियाँ आई थी... बस फिर क्या था, निकल लिए हम भी अपना बैग और कैमरा उठा कर। ट्रेन की टिकट पहले ही करवा रखा था पर कमबख्त भारतीय रेल कभी टाइम पर आई है क्या। पीटीए चला मेरी ट्रेन 7 घंटे की देरी से चल रही, फिर क्या क्या था... सामने दूसरी ट्रेन खड़ी थी, उसके टीटी से बात की और चढ़ गया। ट्रेन देर रात 2:30 बजे हरिद्वार पहुँचने वाली थी तो सोना तो वैसे भी नहीं था मुझे, पहले भी कई बार सोते सोते किसी और स्टेशन पहुँच चुका हूँ।



हरिद्वार

हरिद्वार पहुँच चुका था, स्टेशन से बाहर निकल कर रिक्शा किया और चल पड़ा हरकी पौड़ी की तरफ। ठंड बहुत थी, तेज़ हवाए और दूर से पानी की आवाज़ साफ सुनाई दे रही थी। सड़क के किनारे लोग आग ताप रहे थे। एक बात तो है, हरिद्वार पहुँचते ही एक गजब का एहसास होता है। दूर से ही गंगा अपने पूरे शोर के साथ बहती हुई सुनाई देती है। मैं हरकी पौड़ी के बाहर रुक गया और वही सड़क के किनारे रुक कर चाय पीने लगा। रात के 3 बज रहे होंगे पर लोग भी खड़े थे। चाय पीकर मैं हरकी पौड़ी के तरफ चल दिया। ब्रिज पर पहुँच कर देखा तो रोंगटे खड़े हो गए। लोग इतनी सुबह गंगा के ठंडे पानी में नहा रहे थे। मैं बस उन लोगो को देख रहा था, भाई सुबह के 3 बज रहे है और ये लोग इतने ठंडे पानी में नहा रहे। आखिर चलता क्या है इनके दिमाग में। खैर मुझे क्या, मैं अपना कैमरा निकाला और आगे बढ़ गया। एक अजब सा एहसास होता है वहाँ। गंगा का शोर शोर जैसा नहीं लगता, लोगो को ठंडे पानी में भी सुकून मिलता दिखता है, लोग आफ्नो की शांति के लिए वहाँ हवन करते देखे जा सकते थे। कुछ शॉट लिए मैंने फिर आगे बढ़ गया। एक बात तो है, गंगा का एक किनारा जहां शांति देता है, वहीं दूसरे किनारे पर गंदगी का अंबार लगा देखा जा सकता है। प्लास्टिक्स, अगरबत्ती के डिब्बे, कचरे...मैंने सोचा आखिर इस तरफ किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता। यह भारत है साहब, यहाँ धर्मस्थल के बारे में कुछ बोलना खुद को मुसीबत में धकेलना जैसा हो सकता है। मैं अपने क्रांतिकारी विचारों को साइड में रख कर आगे निकल गया। देखते ही देखते 6 बज चुके थे, मेरे कैमेरे की बैटरि जवाब दे चुकी थी तो मैं हरकी पौड़ी से बाहर की तरफ आया और एक ढाबे पर जाकर बैठ गया। हरिद्वार में मेरे लिए और कुछ नहीं था, मैं ढाबे पर बैठ कर लोगो को देख रहा था। लोगो से  पता चला यहा से ऋषिकेश के लिए ऑटो मिल जाती है, करीब 7:30 बजे मैं हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए निकल गया।

Early morning shot, Harki Paudi



My companions 

Welcome to Haridwar

clock

The cold water of Ganges 

That night 

Lights

Chaai time 

The bridge

Being wanderer

being wanderer

Ghaat

Waiting for the customer

Beliefs


ऋषिकेश

ऋषिकेश मुझे बहुत पसंद है। यहाँ की हवा और फिजा में कुछ घुला है शायद। मैं 5वी बार ऋषिकेश में था पर फिर भी हर बार कुछ नया ही लगता था। हाँ, इसके पहले जितनी बार गया था, किसी आश्रम में रुका था तो इस बार सोचा ऋषिकेश को दूसरी तरफ से देखते है। मैंने booking.com से अपने लिए हॉस्टल में एक बेड बूक किया। The Hosteller, मैंने सोचा नहीं था ये जगह मुझे एकदम ही नया एहसास देगी। हॉस्टल लक्ष्मण झूला के पास था तो वह तक पहुँचने में ज्यादा वक़्त नहीं लगा। हॉस्टल पहुँच के अपने रूम में गया और सो गया। जब नींद खुली तो दिन के तीन बज चुके थे। मेरे रूम में 4 बेड थे। मेरा बेड सबसे नीचे था। मेरे सामने वाले बेड पर एक रशियन था, बाकी का पता नहीं। शाम को मैं परमार्थ निकेतन चला गया। वहाँ की आरती मिस नहीं करना चाहता था। परमार्थ निकेतन के सामने होने वाली आरती बहुत ही फ़ेमस है और बहुत से लोग आते है देखने। जब आरती शुरू हुई तो सब शांत होकर बैठ गए। मैं अक्सर कहता हूँ की अकेले घूमने का मतलब ये नहीं आप अकेले ही रहेंगे, आपको आपकी तरह के बहुत से लोग मिलेंगे। परमार्थ निकेतन के पास मुझे एक लड़का मिला, निशांत, जो की मेरी तरह ही अकेला घूमने निकला था। मैं और निशांत काफी देर तक घूमते रहे और फोटोग्राफी करते रहे, फिर बातों बातों में ही अगले दिन राफ्टिंग पर जाने की बात हो गयी। उसने बात की थी किसी से तो बस, यही फ़ाइनल हुआ की अगले दिन सुबह 7 बजे राफ्टिंग के लिये निकलेंगे। ट्रैवल हॉस्टल की बात ही कुछ और होती है। सब अपनी जिंदगी जीने आते है। हॉस्टल पहुँच कर मैं काफी लोगो से मिला। करीब करीब 18 लोग थे, 3 USA के, 2 Australia, 1 Switzerland, 3 Spain और बाकी इंडिया के। हॉस्टल में एक कॉमन रूम था जहां सब बैठ कर बात कर सकते थे। कॉमन रूम में मुझे एक बंदा मिला, शायद मुंबई का था। उसके साथ काफी बातें हुई। चुकी अगले दिन मुझे राफ्टिंग के लिए जाना था तो मैं खाना खाकर सो गया। अगले दिन मैं निशांत राफ्टिंग के लिए निकाल गया। मैं जितनी बार ऋषिकेश आया हूँ, उतनी ही बार राफ्टिंग भी किया है मैंने। I will not write about my rafting experience here, I have made a vlog on rafting...please watch that on my YouTube channel. 

Parmaarth niketan aarti

the devotee

Faith

Few from hostel

Rafting

Pooja at hostel

See the excitement

OM

Jai ho

New buddies



16 km का स्ट्रेच आपको बहुत थका देता है। अब मैं सिर्फ आराम करना चाहता था। राफ्टिंग के बाद वापस हॉस्टल जाकर सो गया। शाम को नींद खुली तो देखा किसी पूजा की तयारी चल रही थी। सबसे अच्छी बात ये थी की जीतने भी विदेश के थे वो भी बहुत खुश थे की अब कुछ नया देखने को मिलेगा। हम सभी पूजा में साथ ही बैठे थे। पूजा के बाद हम सब जाकर कॉमन रूम में बैठ गए। रात के करीब 10 बज रहे होंगे, कॉमन रूम में बैठे एक बंदे ने कहा चल यार कुछ तूफानी करते है। अबे रात के 10 बज रहे है और ठंड भी है, क्या तूफानी करना है अभी, मैंने कहा उसे। हमारे हॉस्टल में एक स्विमिंग पूल था। उसने कहा चल नहाते है। भाई बहुत ठंड है और रात के 10 बज रहे है, मैंने बोला उसे पर वो नहीं माना। ठीक है फिर चल चलते है। मतलब रात के 10 बजे मस्त ठंड में मैं और वो नीचे स्विमिंग पूल में नहाने चले गए। मैं वो एहसास नहीं भूल सकता। करीब आधे घंटे तक हम स्विमिंग करते है। हाँ, ऐसी बहुत सी बातें है जो मैंने लिखी नहीं है अभी, अगर लिखने बैठा तो ये ब्लॉग बहुत ही बड़ा हो जाएगा और शायद बोरिंग भी। तो मैं कुछ videos भी शेयर करूंगा इस ब्लॉग में, आप चाहे तो देख सकते है।


Hostel mates

Hoatel mates


Hostel entry point

Common room

Yummy

Traveler

Rafting

khana zindgi hai

Russian vodka gifted by friend

The soup was so tasty

The stranger

group of nomads

chaai zindgi hai

Hostel

Common room


अगले दिन भी भी मैं वही था, खूब सारी मस्ती की, नए दोस्त बनाए और पागलपनतियाँ भी की। अगले दिन मेरे जाने का वाट हो चुका था, मेरे रूम में जो रशियन था उससे मेरी दोस्ती हो चुकी थी। जाते जाते उसने मुझे एक रशियन वोड्का गिफ्ट किया और मैंने उसे अपना एक कुर्ता। ऋषिकेश मुझे हमेशा एक नया एहसास देता है। अगर आप नहीं गए है तो एक बार जरूर जाना, अच्छा लगेगा।  

Links

Rafting

https://www.youtube.com/watch?v=H8ut9imouw4&t=19s


Haridwar

https://www.youtube.com/watch?v=xgAFtBNWQ9I&t=14s